Thursday, May 9, 2024

हीरे की कनी सी नायिकाएँ जो आज़ादी के मानी जानती थीं- हीरामंडी

सब ताज़ पड़े बेसुध होकर

हम अपने हाक़िम ख़ुद होंगे !

आज़ादी का दौर अलग दौर था। उस दौर में सिरफिरे लोग बसते थे, जो वतनपरस्ती को अपना खुदा मानते थे; वतन के लिए अपना प्रेम तलवार की धार पर रख देते थे। जिन्हें अपना सम्मान प्रिय था, जो वतन के ख़ातिर अंग्रेज़ी अफ़सरों के आगे सर उठा कर और सीना ठोककर चलने की हिम्मत रखते थे। ऐसे काफ़िरों में आदमी-औरत का भेद नहीं था, इनमें पेशे-जाति-धर्म की कोई होड़ नहीं थी, इन सिरफिरों पर तो बस एक धुन सवार थी और वह धुन थी आज़ादी की। आज़ादी की यह लड़ाई हर घर से लड़ी गई थी और यह सच भी था कि आज़ादी का यह संग्राम चंद लोगों के भरोसे लड़ा भी नहीं जा सकता था, ना ही यह प्रभावशाली वर्ग या पूँजीपतियों या नवाबों की ही लड़ाई थी। इस लड़ाई में तो हर वर्ग, हर शख़्स अपना योग दे रहा था। इसी योग में एक जोड़ था उन स्त्रियों का जो ग़ज़ब की फ़नकार थीं। जिनके पास राजा-महाराजा और नवाब अपनी संततियों को इल्म-तहज़ीब और नफ़ासत सीखने भेजा करते थे; जिन्हें कहीं तवायफ़, कहीं बाजी, कहीं गणिका-नायिका और स्वयं ब्रितानी लोग जिन्हें नौच गर्ल्स कहकर पुकारते रहें हैं। जिनकी हाथों की लकीरों में अधूरी मुहब्बतें और मुक्क़मल दर्द लिखा है, जिनकी क़िस्मत में टूटते ख़्वाब ज़्यादा हैं। इतिहास की इन नायिकाओं का बौद्धिक और सांस्कृतिक योगदान तो रहा ही है परन्तु आज़ादी का तिलस्म रचने में भी ये रानियाँ कहीं पीछे नहीं रहीं हैं। अंज़ीज़ुंबाई  हो या गौहर जान ये नाम इतिहास की मुख्यधारा में दर्ज ही नहीं हो पाए हैं, जिन्होंने अपनी रईसी लुटाकर आज़ाद हिन्दुस्तान की मज़बूत नींव बनने में अपना योगदान दिया । इतिहास  के पन्नों पर उतरा ऐसा ही एक वक्फ़ा लाहौर जिसे अमृतसर का जुड़वा शागिर्द कहा जाता है की  मल्लिकाओं के हिस्से दर्ज़ है, जिसे इस समाज ने उसकी फ़ितरत के अनुरूप ही लगभग भुला दिया है ।इसी लाहौर को जहाँ रावी के तट पर नेहरु ने पूर्ण स्वराज्य की घोषणा की थी को संजय लीला भंसाली मोईन बेग की कहानी के माध्यम से सामने लाते हैं।  यह शृंखला जिस पर अतिभव्यता का दोष कई समीक्षकों ने लगाया  है, स्त्री हक़ूक की लड़ाई और उसकी आज़ादी की ईमानदार समझ के लिए ही सही, अनेक कमियों के बावज़ूद  देखी जानी चाहिए।


                                  

हीरामंडी-द डायमंड बाज़ार शीर्षक से भंसाली भव्यता का ऐसा तिलिस्म रचते हैं जिसमें ऐश्वर्य आज़ादी की चमक-धमक के आगे अपना सर झुकाता सा जान पड़ता है। नवाबी तबीयत से रचा-रंगा लाहौर  नवाबों की रंगीनियों और अहमक़ाना अंदाज़ से बुना इस कहानी का कथानक गुलाम हिन्दुस्तान का वास्तविक चित्र खींचता है। वे नवाब जो अपनी कब्र भी औरों से ऊँची बनाने में विश्वास करते हैं।हीरामंडी में एक ओर ताज़दार और आलमज़ेब की नवोढ़ा प्रेमकहानी है जो किताबों की बातों-ख़तों की आवाज़ाही से शुरू होकर उन्हीं पर ख़त्म जान पड़ती है तो दूसरी ओर तवायफ़ मल्लिकाजान और बिब्बोजान की ख़ुद्दारी और वतन पर ख़ुद को ख़ाक कर देने की अदम्य इच्छाशक्ति जिनके क़िस्से किताबों में दर्ज़ भी होने की क़िस्मत भी ना हासिल कर पाए। कहानी में नवाबों का सुरा-सुंदरी प्रेम और अय्याशियों का ज़िक्र है तो वहीं अदब और सलीके के लिए जानी जाने वाली तवायफ़ों के एक सांस्कृतिक दौर का पूरा  खाका उसके संघर्ष और जीवट के साथ मौज़ूद है। ये औरतें जो पितृसत्ता की बेड़ियों में सीधे-सीधे जकड़ी हैं, अपने स्वाभिमान से मानो उसी पितृसत्ता को लानतें भेजती-सी जान पड़ती हैं। यों पूर्व औपनिवेशिक समय में सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व करने वाली इन औरतों का क़द बहुत ऊँचा था। इन्हें भारतीय सौन्दर्य और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाली क़ौम तक कहकर नवाज़ा जाता है। कहा जाता है कि इनके चाल-चलन, रहन-सहन का अनुकरण बेगमें और रानियाँ किया करतीं थीं, नवाब इनसे रीति-नीति का प्रशिक्षण लिया करते थे। बहरहाल यह तो इनका सामाजिक-सांस्कृतिक पक्ष था, जिन्हें हर समय, शख़्स और वर्ग अलग-अलग या अपने मिज़ाज के चश्मों से देख-पढ़-समझ सकता है। भंसाली हीरामंडी में इन्हीं औरतों से आज़ादी की बात दमदार तरीक़े से कहलवाते हैं जिन्हें इतिहास में दबा दिया गया है। ये ही वे औरतें हैं जिनके भीतर आज़ादी शब्द का अर्थ रूह के अंदरूनी हिस्से में गहरा धँसा हुआ है। जहाँ एक ओर इस कहानी में चाबियों की जंग में उलझे शीशमहल और ख़्वाबगाह हैं,वहीं दूसरी ओर हुज़ूर और साहिब बनने की भी लड़ाई है पर इन सब पर हावी है असली मुल्क़वालियों की आज़ादी  की लड़ाई । इसी आँच में आलमबेग का प्रेम में सना हुआ रुमाल जल कर राख हो जाता है, ताज़दार अपनी जान वतन पर न्योछावर कर देता है, कुत्सिया अपने पोते का सेहरा बनाते-बनाते उसे खो बैठती हैं और कोई साईमा किसी शोषक की आँच में अपने प्रेम की नमी को खो बैठती है। 

'हमें देखनी है आज़ादी, हर हाल में हमें देखनी है, मिट जाएगा नाम इस ज़ुल्मत का, लहराएगा परचम मुहब्बत का, हमें सुबह-ए-आज़ादी देखनी है...'ये  शब्द इस कहानी की तासीर को इतना गहरा रंग देते हैं कि भंसाली अपनी किसी भी फ़िल्म से ज़्यादा वाहवाही यहाँ ओटीटी पर इस शृंखला के आठ धारावाहिकों से लूट ले जाते हैं। इन शब्दों के आगे ही हीरामंडी के प्रारम्भिक हिस्से धीमे नहीं वरन् ज़रूरी जान पड़ते हैं। कहानी के अंत में दर्शक उन हिस्सों में किसी भी बदलाव या नकारात्मक आलोचना सुनने को भी तैयार नहीं हो पाता क्योंकि अनगिनत कोमल हाथों में थमा और मशालों से निकला स्वर उसे मंत्रमुग्ध कर देता है। हासिल कर लेने की बेचैनी और नूर को खो देने के डर के बीच सजी-धजी , घुँघरू बाँध नाचती नायिकाएँ आज़ाद ख़यालात हैं और पितृसत्ता की जकड़नों को मुँहतोड़ ज़वाब देती सच्चाइयाँ हैं, जिन्हें वे इसी कथा के संवाद की ही बानगी कि जो समाज स्त्रियों को ज़ायदाद में हक़ देने की सहूलियत नहीं देता वह इतिहास के पन्नों पर उसे जगह कैसे दे सकता है, रुपहले पर्दे पर सजीव रूप से चित्रांकित करती हैं।

भंसाली का निर्देशन-रंग संयोजन-संगीत कथानक को रवानगी देने में कहीं भी पीछे नहीं हटता और मँझे हुए चरित्रों की अदायगी इस भव्यता को चार चाँद लगाती जान पड़ती है।

चित्र-गूगल से साभार

Saturday, April 27, 2024

धीमे-धीमे चले री पुरवइया, पूछे कहाँ छूटी है तू चिरइया...!

 धीमे-धीमे चले री पुरवइया, पूछे कहाँ छूटी है तू चिरइया...!



 

 

भारतीय कथा-साहित्य और फ़िल्म-जगत् में रवीन्द्रनाथ टैगोर और सत्यजीत रे (घर-बाइरे-बिमला,नौका डूबी-कमला)  के कथानकों-फिल्मांकन में व्यक्ति मन की मनोव्याकुलता, नायिकाओं की अदला-बदली और अबोधपन का उल्लेख-चित्रांकन है; परन्तु किरण रॉव लापता लेडिज में दुलहिनों की अदला-बदली का जो तार्किक-मार्मिक चित्रांकन करती हैं वह बेहद ख़ास है और यूँ किरण रॉव की सेल्यूलॉइड पर डेब्यू धोबीघाट के चौदह साल बाद सादा-वापसी एक बार फिर दिल जीत लेती है। स्त्री मुद्दों पर बात बहुतेरे तरीकों और प्रसंगों से की जाती रही है;परन्तु आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव के निर्देशन में लापता लेडिज उसी बात पुरानी को फिर-फिर नई’, के रंग में बख़ूबी प्रदर्शित करती है। स्त्री को सामान या वस्तु समझे जाने की पितृसत्ता की जो रणनीति है ,उसके तहत वह उसकी पहचान उसी से छिपा देती है, वो भी कुछ इस तरह की उसे यह बंदिश अजनबी-अटपटी ना लगकर भली-भली सी लगती है। ये स्त्रियाँ जाँ निसार अख़्तर के इसी मिसरे को दोहराती जान पड़ती हैं कि-

मैं ख़ुद न जिन्हें पहचान सकूँ , कुछ इतने धुँधले साए हैं ...! 

पटकथा में नायिका फूल के संवाद इसी चालाक रणनीति की सच्चाई को ज़ाहिर करते हैं। यों कहानी भारत के किसी प्रदेश जिसे कहानी में निर्मल प्रदेश नाम दिया है , वर्ष 2001 की है, परन्तु फिल्म देखने के बाद  गाँव से शहर स्कूल-कॉलेज पढ़ने आती पर कोर्स पूरा न कर बीच में ही कहीं, किसी स्थिति-परिस्थिति के कारण पीछे छूट जाती  लड़कियाँ, बरबस याद आ जाती हैं, और फिर लगता है कि इन 2वर्षों के अंतराल में भी अर्थात् आज 2024 में भी समाज और हमारा भारत आख़िर कहाँ बदला है, या कि हम ही आख़िर कहाँ और कितना ख़ुद को बदल पाए हैं। 

 

कहानी के प्रारम्भिक दृश्यों में ही फूल कुमारी की बोलती आँखें हैं ,जो अपने अबोले में ही यह जानने का प्रयास कर रहीं हैं कि आख़िर ख़ुशी के इन पलों में सब आँसू क्यों बहा रहें हैं, काहे माँ इतना रो रही है। उस विदाई में ही उसके पल्लू से पति की शुभेच्छाओं और मंगल हेतु खोइचा बाँध दिया जाता है, उसकी बोलती आँखों पर दाम्पत्य का मोटा परदा डाल दिया जाता है, जैसे कि यह जताया जा रहा हो कि अब तुम्हें वही देखना है जो तुम्हारा जीवनसाथी तुम्हें दिखाए, उसी राह चलना है जिस पर वो तुम्हें लेकर चले और एक बार जो घूँघट ले लिया तो आगे नहीं... नीचे देखकर चलना । अनगिन सीखों के साथ फूल सी दुलहिन मैहंदी के हाथ लेकर सैंया जी के साथ चल पड़ती है। वह अपने अबोध में यह मानकर इस सफर की शुरूआत करती है मानो उसका सातों जनम का टिकट इस साथ के साथ कट गया हो। ट्रेन की वह बोगी जिसमें तीन शादीशुदा जोड़े हैं के परिवार जन दहेज,सूट,जेवर और कपड़ों की तुलना इस तरह गौरवबोध के साथ करते हैं मानो यह रस्म करके उनका लाडला कोई लॉटरी जीत कर आया हो और इससे भी अधिक जैसे कि इन सब पर लड़के वालों का सनातन मालिकाना हक़ रहा हो। और जो तनिक भी कम-बेसी मिले या दहेज में कुछ ना ले-दे तो बड़ी आसानी से यह  लोकापवाद भी फैलाने में यही समाज पीछे नहीं छूटता कि, “लड़के में ही कहीं कोन्हू खोट है। समाज को प्रतिबिम्बित करती इसी बोगी में अख़बार में बोल्ड हर्फ़ो में छपी यह ख़बर भी है- लुटेरी दुल्हन का शिकार बने फौजी-व्यापारी, यह शीर्षक समाज की स्त्री-विषयक मानसिकता की कलई खोल कर रखता है जो यह बताती है कि, समाज आगन्तुक की कोमलता को प्रश्निल या शक़ की निगाहों से देखने का अभ्यस्त है। इसी बीच कहानी में क़ैद एक ज़िंदगी भुलावे में ही सही पर आज़ाद...कुछ आज़ाद हो जाती है। वह ज़िंदगी जो एक विवाह कर चुके प्रदीप के साथ ज़बरन ब्याह दी जाती है। प्रदीप जिस पर यह शक है कि उसकी पहली पत्नी को जला कर मारा गया है और अन्य तमाम दोषों से भी सम्पन्न है, दिशाहीन युवावर्ग का प्रतिनिधित्व करता है। प्रदीप की ब्याहता जया को यह इल्म है कि वह दीपक कुमार की ब्याहता नहीं है परन्तु एक गफ़लत में वह दीपक के साथ चल देती है, क्योंकि ब्याह के बाद सिर्फ जूते देखने का रिवाज़ है राह या चेहरा देखने-दिखाने का नहीं, और जूता और पति तो दोनों नए हैं।

 

कहानी आद्युपान्त पर्दा-प्रथा पर तंज और व्यंग्य कसती नज़र आती है और यह व्यंग्य हर धर्म और वर्ग पर कसा हुआ दिखाई पड़ता है। अदला-बदली हुई जया भी पुष्पा ट्रेवल्स की बस से उतरने के बाद पुष्पा हो जाती है। जया के पुष्पा होने का सफ़र स्त्री-चेतना का डगमग सफ़र भी दिखाई देता है। पर इस चेतना में वे सीखें भी शामिल है जो जन्म से पाक और अन्य ललित कलाओं के साथ सिखाई जाती है कि ब्याह के बाद पति ही सर्वस्व होता है औऱ जो प्यार करता है वह मारने का हक़ भी रखता है। अदला-बदली हुई दोनों दुलहिनें फूल कुमारी और जया समाज से बहुत कुछ सीखती और सिखाती चलती हैं। यह अदला-बदली वैसी ही है जैसे किसी ने ग़लती से किसी दूसरे का सामान,जूता,साइकिल उठा लिया हो। आज भी लड़कियों की परवरिश पराए घर के सामान के रूप में की जा रही है, उस परवरिश में वह अपने नैहर और ससुराल का नाम तक जाने का इल्म नहीं अर्जित कर पाती है। वह परवरिश उसमें यह सोच नहीं विकसित कर पाती कि समाज उसे लड़कों के समान बराबरी का दर्ज़ा और अवसर आख़िर क्यों नहीं प्रदान करता है। फूल जो अनपढ़ है और जया जिसने बारहवीं में अव्वल स्थान हासिल किया है, दोनों की स्थिति कमोबेश एक जैसी ही है...दोनों एक ही क़ैद में है। एक गाँव का नाम मोटर, पारिजात,नलिनी,गुलाब की तर्ज़ पर याद रख रही है तो दूसरी का प्रतिरोध इतना कमज़ोर है कि वह पितृसत्ता के दानव के आगे लाचार है। दरअसल पितृव्यवस्था ने स्त्रियों को इस क़दर क़ैद में रखा है कि एकरस जीवन जीते अब यह भी याद नहीं कि उन्हें किस चीज़ का शौक है और क्या उनकी पसंद-नापसंद। ऐसी सभी लापता औरतें पिंजरे के बाहर और पिंजरे के भीतर, हर जगह समाज की थोपी हुई जड़ मान्यताओं में क़ैद है। पति का नाम न लेना, तम्बू सा घूँघट लादे रहकर पति का जूता देखने भर की इज़ाज़त जैसे कई प्रसंग सामाजिक जड़ता के प्रतीक भर है, जिनकी तह में जाने कितनी मान्यताएँ हैं जो औरतों के होंठों पर चुप की तरह आजीवन धरी रहती हैं।

 

 

यों इस फिल्म में सामाजिक सरोकारों को आवाज़ दी गई है; परन्तु उसके समानान्तर ही विरह की कसक और मिलन का भरोसा पूरी कोमलता के साथ मौज़ूद है। यह तरुणाई फिल्म के नायक-नायिकाओं की ही तरह है, कुछ कच्ची-कुछ पक्की। कहानी में व्यवस्था पर तंज है, भ्रष्ट क़ानून व्यवस्था का अंकन है और इन सबके बीच सारी मानसिक थकान को उतारती मंजू टी स्टॉल की मंजू है। मंजू उस स्त्री वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है जिसने आर्थिक आज़ादी प्राप्त कर ली है। जो बेचारी नहीं है सबला है। जो यह जानती है कि औरत अनाज उगा भी सकती है और पका भी सकती है। बच्चा पैदा भी कर सकती है तो पाल भी सकती है। कथानक में यूँ कई झोल देखे जा सकते हैं, कई दृश्यों  में अभिनय कुछ कम प्रभावी भी दिखाई पड़ा है परन्तु जिस सादगी के साथ जिस उद्देश्य को लेकर यह फिल्म बनाई गई है उसमें काफ़ी हद तक यह सफल  प्रतीत होती है। पितृसत्ता जिसका दंश सदियों से स्त्री झेल रही है और जाने कितनी सदियों तक ओर झेलेंगी, का कहानी में बहुपरतीय अंकन है। स्त्री जब पितृसत्ता की पैरवी करने लगती है तो स्त्री के लिए सहज जीवन की राह और मुश्किल हो जाती है कहानी में यह इस संवाद के माध्यम से दिखाया गया है कि, घर की औरतें सहेली नहीं बन पाती,सास-ननद-जेठानी सब बन जाती हैं।

 

कहानी का सरल-तरल संगीत मन को बाँधता है तो फूल और जया का अभिनय और गफ़लत ग्राम्य स्त्री जीवन की सजीव झाँकी खींचता जान पड़ता है। दारोगा के किरदार में रवि किशन ने अपने अभिनय का लोहा फिर मनवाया है। कहानी  और फिल्मांकन में सहजता इतनी ज्‍यादा है कि यह आज के जमाने से कदमताल करती नहीं जान पड़ती और अस्वाभाविक बन जाती है, पर दूसरी तरफ यह तथ्य भी उतना ही प्रामाणिक है कि भूगोल के गह्वरों में आज भी यह सादगी, भोलापन, पितृसत्ता की कुटिल कुचालें और स्त्री को वस्तु समझने की सोच, उसे बेचारी समझे जाने की मानसिकता पूरी तीव्रता के साथ मौज़ूद है। कहानी में ज़गहों के नाम से लेकर, हर संवाद में व्यंग्य को पूरी सहेजन के साथ परोसा गया है और ये तत्त्व ही फिल्म को मनोरंजन से परिपूर्ण भी बना देते हैं। लापता लेडिज उन लापता स्त्रियों की अस्मिता को खोजने का प्रयास है जो अनुभवी पितृसत्ता की बेड़ियों में भूला दी गईं हैं या कि स्वयं को भूला बैठी है। कुल जमा लापता लेडिज़ कल्पना के रंगों से कम परन्तु यथार्थ के सादा रंगों से  रंगी एक प्रभावी फिल्म है, और यह सहजता -सरलता इसलिए विशेष बन जाती है क्योंकि- ऊटपटाँग झूठ गले उतरता है लेकिन, सादा सच गले अटकता है। यह अटकन ही लापता लैडिज़ की ख़ासियत है, जो दिमाग़ में कहीं ठहर जाती है।


विमलेश शर्मा

Saturday, February 17, 2024

सुधीजन के हितार्थ-परसाई के सरोकारी व्यंग्यों के निहितार्थ विमलेश शर्मा

 सुधीजन के हितार्थ-परसाई के सरोकारी व्यंग्यों के निहितार्थ

 

 

 

हरिशंकर परसाई का साहित्य संसार विस्तृत है और व्यंग्य के क्षेत्र में वेसर्वस्वीकृति के साथ अप्रतिम हैं हिन्दी साहित्य में व्यंग्य को वाग्विलाससे हटाकर गहन और प्रभावी विधा के रूप में स्थापित करने में उनकामहनीय योगदान है। परसाई के व्यंग्यनिबंध और साहित्य किस हद तक प्रासंगिक बने हुए हैं,यह उनके साहित्य को पढ़ने था भारतीय समाज औरराजनीति के हर दौर के परिदृश्य को देखकर सहज ही समझा जा सकता है। उनका व्यंग्य, उनका कहन किसी एक शिल्प में बँधा नहीं है। वे अपनीअभिव्यक्ति में मुखर हैं, वैचारिकी में तटस्थ हैं और उनके सर्जन में सुखदभविष्य के संधान की विविध दिशाएँ हैं वे लेखक विरले ही होते हैंजोअपने रचाव द्वारा दूसरा जीवन पाते हैं,और इसीलिए कालजयी कहलातेहैंपरसाई का लेखन उसी श्रेणी का है ;क्योंकि उनके लेखन का वर्तमानदीर्घजीवी हैऔर पाठक को एक नयी समझ और दीठ देने वाला है;प्रश्नांकित और साथ ही आश्वस्ति प्रदान करने वाला है हमारे समाज और परिवेश की यह अटल विडम्बना रही है कि सत्य सदैव अपदस्थ होता हैऔर आम जीवन में लाचारियों -वर्जनाओं  और असंतोष की अनगिनत परतों का स्थायी निवास है। साथ ही तात्कालिकता के बढ़ते ख़तरों नेसहजता को कृत्रिम और संघर्ष को सघन बना दिया है।  विडम्बना यह हैकि इन सब को हमने मुदित मन से स्वीकार कर लिया है। परसाई अपनेलिखे में आम आदमी की इसी चक्करघिन्नी और शुतरमुर्गीमानसिकता पर खुला संवाद करते हैं।

 

तब की बात ओर थीभूत के पाँव पीछेबेईमानी की परतपगडंडियों का ज़मानासदाचार का ताबीज़वैष्णव की फिसलनविकलांग श्रद्धा का दौरमाटी कहे कुम्हार से , शिकायत मुझे भी हैऔर अंत मेंहम इक उम्र से वाकिफ़ हैंअपनी-अपनी बीमारीप्रेमचंद के फटे जूते,  काग भगोड़ाआवारा भीड़ के ख़तरेऐसा भीसोचा जाता हैतुलसीदास चंदन घिसै’, उनके प्रसिद्ध व्यंग्य संग्रह हैं।वैसे उनके व्यंग्य और पैनी दृष्टि का व्याप उनके कहानी संग्रहों औरउपन्यासों में भी स्पष्ट देखा जा सकता है, जो बार-बार यह सोचने परमज़बूर करता है कि, व्यंग्य शैली है या विधा  ‘हँसते हैं रोते हैंजैसेउनके दिन फिरेभोलाराम का जीव’, उनके कहानी संग्रह हैं तो रानीनागफनी की कहानीतट की खोजज्वाला और जल उपन्यास हैं औरतिरछी रेखाएँ संग्रह में उनके लिखे संस्मरण हैं। दरअसल इन सभीविधाओं में परसाई की व्यंग्य शैली आत्मस्थ हैउनकी भाषा-शैली मेंदादी-नानी के कथा-कहन का अपनापा है वे शब्दों को चतुराई से पिरोकर कान उमेठने की शैली में और पाठ की परिणति पर पाठक को विचारोंऔर प्रश्नों के घटाटोप  में छोड़कर चल देने मेंसिद्धहस्त हैं।   परसाईबहुश्रुत हैंप्रचंड अध्येता हैं और बारीक समझ के धनी हैं  उनके व्यंग्य कीभाषा के विषय में यदि यह कहा जाए कि वे कबीर की ही तरह भाषा केडिक्टेटर हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी  उनके व्यंग्य अपनी प्राभाविकताकी दृष्टि से आक्रामकमिज़ाज की दृष्टि से वैचारिक होकर भी अपनीशैली में  प्रभावी और सहज हैं  चेतना सम्पन्न दृष्टि के धनी परसाई केव्यंग्यों में करुणा और मानवीय संवेदना है, जो पाठक को सोचने परमज़बूर कर देती है। राजनीति जो हर दौर में अपनी प्रतिबद्धता में मज़ोरदिखाई देती रही है, उस पर वे परिपक्व रचनाकार की तरह आम आदमी केहक़ूक में प्रहार करते हैं। गौरत है कि कथा-तत्त्व में लिपटेबतकही कीशैली में पिरोये ये व्यंग्य कोरे आक्षेप की तरह या अवसरवादी नहीं नज़रआते वरन् पाठक को वर्तमान जीवन की विसंगतियों-अन्तर्विरोधों के बहुतसे पक्षों से रूबरू कराने की चेतना से सराबोर करने की अतिरिक्त योग्यतारखते हैं। वे हर आम और ़ा को हर साल और हर बात पर यहसोचने पर मज़बूर करते हैं कि साल-भर में कितने बढ़े या उस बात का क्यापरिणाम होगा  वे लिखते हैंहर 15 अगस्त और 26 जनवरी  मैंसोचना हूँकि साल भर में कितना बढ़े   सोचूँ तो भी काम चलेगाबल्किज़्यादा आराम से चलेगा  सोचना एक रोग हैजो इस रोग से मुक्त हैं औरस्वस्थ हैंवे धन्य हैं।1 दरअसल वे हनुमान की अपनी शक्ति-विस्मृति कीही तरह हर आम को उसके अधिकार और कर्तव्यों की याद दिलाना चाहतेहैं जो ग़लत का प्रतिकार करना भूल गया है। बकौल परसाई- “भुखमरीऔर भ्रष्टाचार हमारी राष्ट्रीय  एकता के सबसे ताकतवर तत्त्व बन गए हैं।धर्मसंस्कृति दर्शन कमज़ोर पड़ गए हैं।2

 

शायद सजग साहित्याकार के पास वो दीठ होती है, जो आने वाले समयको भाप लेती है  परसाई आदमी को एक पूर् इकाई के रूप में देखने केआकांक्षी हैंवे भीड़ और झुंड को लोकतंत्र का पर्याय नहीं मानते हैं।सरकारी व्यवस्था और प्रशासन अकसर अवसरज़रूरतविचारधारापूर्वाग्रह या दबाव के चलते अपने ही नागरिकों के प्रति निर्मम हो जाती है अवसरवादी तमाम विसंगतियों को दरकिनार कर प्रभाव को प्रणाम करतेहुए सत्ता की शरण में पहुँच जाते हैं; परन्तु परसाई श्रद्धेय होने से घबरातेहैं  परसाई फ़ासीवाद के बहुत से रूपों और उसके आसन्न  ख़तरों सेपरिचित हैंइसीलिए वे जनता में प्रतिरोध का साहस पैदा करने का प्रयासकरते हैं  और फिर श्रद्धा का यह कोई दौर है देश मेंजैसा वातावरण हैउसमें किसी को भी श्रद्धा रखने में संकोच होगा  श्रद्धा पुराने अख़बार कीतरह रद्दी में बिक रही है। विश्वास की फसल को तुषार मार गया है।इतिहास में शायद किसी भी जाति को इस तरह श्रद्धा और विश्वा से हीननहीं किया गया होगा। एक दूसरे के शील हनन करने वाले औरउतावलेपन के शाश्वत घोर राजनीतिक दौर में वे श्रद्धालुओं की भीड़ सेकहना चाहते हैं- यह चरण छूने का मौसम नहीं, लात मारने का मौसम है।मारो एक लात और क्रान्तिकारी बन जाओ।3

 

व्यंग्य की कैफ़ियत – कौन तार से बीनी चदरिया

 

व्यंग्य गहन तभी होता है जब वह गुणवत्ता की दृष्टि से उत्कृष्ट हो। यहश्रेष्ठता उसे सामाजिक सरोकारों और सामूहिक चेतना पर पड़ने वालेप्रभावों से मिलती है। समाज जितनी तेज़ी से बदल रहा है उतनी ही तेज़ी सेवह अपना वास्तविक मिज़ाज़ और संवेदना भी खो रहा है। इस समाज को इसके व्यस्ततम समय में अनेक विकृतियाँ मिली हैं असुरक्षाबोधयांत्रिकताएकाकीपनद्वेषईर्ष्याहिंसा आदि से जूझते समाज को कोरेशब्द नहीं उत्साहित करते वरन् उनका सटीक और ज़रूरीपड़्यौ कलेजाछेक सरीखा, लेखन असर डालता है। परसाई का व्यंग्य लेखन विसंगतियोंऔर विद्रूपताओं को समर्थता से उद्घाटित करता है।  व्यंग्य एक समझदारसुशिक्षित और सुलझे हुए मस्तिष्क की उपज है  यह विधा प्रत्युत्पन्नमतिवैचारिक सजगता और चुटीलेपन की सामूहिक प्रस्तुति है। परसाई इन विचारों को व्यवहार की आँख से देखते हैं, इसीलिए उनका ले अधिकविश्वसनीय हो जाता है।

 

परसाई के व्यंग्य-जलधि में गोते लगाने से पहले व्यंग्य का पारिभाषिकज्ञान हमारे आचार्यों से ले लेना ज़रूरी-सा जान पड़ता है- आचार्यहज़ारीप्रसाद द्विवेदी का मानना है किव्यंग्य वह हैजहाँ कहने वालाअधरोष्ठ में हँस रहा हो और सुननेवाला तिलमिला उठा हो और फिर भीकहने वाले को वाब देना अपने को और भी उपहासास्पद बना लेना होजाता है।’ वहीं परसाई कहते हैं, “ज़िंदगी बहुत जटिल चीज़ है। इसमेंख़ालिस हँसना या ख़ालिस रोना-जैसी चीज़ नहीं होती। बहुत सी हास्यरचनाओं में करुणा की अन्तर्धारा होती है।4 परसाई व्यंग्य को एकसोद्देश्य कर्म मानते हुए लिखते हैंव्यंग्य जीवन से साक्षात्कार कराता हैजीवन की आलोचना करता हैविसंगतियो-मिथ्याचारों  और पाखंडों कापर्दाफाश करता है।5 शरद जोशी व्यक्ति के जीवट को व्यंग्य का पर्यायमानते हैं  इसी क्रम में शरद जोशी का मानना है कि , सेंस ऑफ ह्यूमर हीअन्याय, अत्याचार और निराशा के विरुद्ध होने से व्यंग में अभिव्यक्त होताहै 6 लेखक की यह जाग प्रहारात्मक हो तभी सार्थक होती है  इसी कोलक्षित करते हुए नरेन्द्र कोहली लिखते हैंकुछ अनुचितअन्यायपूर्णअथवा ग़लत होते देखकर जो आक्रोश जागता है, वह यदि काम में परिणतहो सकता है तो अपनी असहायता में वक्र होकर जब अपनी तथा दूसरों कीपीड़ा पर हँसने लगता है तो वह विकट व्यंग्य होता हैपाठक के मन कोचुभातासहलाता नहींकोड़े लगाता हैअतः सार्थक और सशक्त व्यंग्यकहलाता है।7 इन सभी विचारों से जो बात स्पष्ट होती है वह यह है किव्यंग्य में यथार्थ की धार होती हैवह कहीं चिंतक की भूमिका में होता है तोकहीं चीरफाड़ कर मवाद निकालते चिकित्सक की भूमिका मेंविनोदजन्य उपहास का आश्रय लेकर  तनिक सदाशय ज़रूर नज़रआता है; परन्तु घाव नावक के तीर की ही तरह करता है। वह कलेवर मेंकथात्मक-संस्मरणात्मक-निबंधात्मक हो सकता है; परन्तु परिणाम मेंआलोचनात्मक और समीक्षात्मक ही होता है। व्यंग्य जनहित में जारी होताहै इसलिए बहुजन हिता का पक्षधर होता है। स्वातंत्र्योत्तर परिवेश कीविशिष्ट परिस्थितियोंदोगलेपन की संगठनात्मक संस्कृति ने जब ऐसामाहौल निर्मित किया जिसमें तमाम प्रचलित मान्यता है, और पूर्व स्वीकृतधारणाएँ धराशायी होने लगीं तो साहित्यकार जैसे संवेदनशील व्यक्तियोंको एक विशेष अनुभूति हुई। उस विशेष अनुभूति की विशेष अभिव्यक्तिही साहित्यिक व्यंग्य है।8

 

व्यंग्य का कार्य मूलतः आलोचनात्मक है इसलिए इसमें शब्दों का बहुत हीनपा-तुला और संवेदनशीलता के साथ प्रयोग करना होता है और हास्य मेंआक्षेप का कटु स्वर दबाना होता है। व्यंग्य का प्रयोग केवल अभिधा केसहारे संभव नहीं है। शब्दों का बहुआयामी प्रयोग व्यंग्य में धार पैदा करताहै। व्यंग्य विधा है या शैली इसके बारे में आलोचकों  विद्वानों केअलग-अलग मत हैं। यदि व्यंग्य विधा है तो इसके समर्थन में लक्ष्मीकांतवैष्णव लिखते हैं ि व्यंगकार का साध्य होता है प्रहारजो वह इसविधा के माध्यम से करता है। इसलिए व्यंग्यकार द्वारा लिखी गई कहानी(या अन्य साहित्य विधाको लोग कहानी  कहकर व्यंग्य कहते हैंनाटक को नाटक  कहकर व्यंग्य कहते हैं।9 यदि व्यंग्य को शैली कहें तोवह अनेक रूपबंधों में आवाजाही कर सकता है। व्यंग्य वृत्तान्त हो सकता है(गुलीवर ट्रेवल्सतो कहानीउपन्यासिका और संस्मरण भी  स्पष्ट है,व्यंग्य एक स्वतंत्र द्य विधा है जो शैली या विधागत दोनों ही रूप मेंअभिव्यक्त होने का सामर्थ्य रखती है। अपने दोनों ही रूपों में यह यथार्थसौद्देश्यपरक एवं वैचारिक रूप में अभिव्यक्त होता है। बौद्धिकतासजगताऔर वैचारिकता  केवल जाग्रत समाज की अनिवार्य आवश्यकता है वरन्लेखक की भी। लेखक की व्यंग्यीय प्रतिक्रिया हास्य की तरह तात्कालिकहोते हुए भी क्षणिक नहीं होतीप्रत्युत् शाश्वत और स्थायी होती है।परसाई अपने जीवनीपरक आत्मकथ्य में बार-बार  एक तटस्थआलोचक की तरह आत्मालोचन रते हैं। उनकी मर्मभेदी और सजगलेखनी  ने अपनी कमियों को भी बारंबार उभारा है वे इन कमियों से आमआदमी को जोड़ते हैं, और इस तरह उनके नितांत निजी प्रसंग भीसाधारणीकृत हो जाते हैं। मिसाल के तौर परपरसाई निर्भीक होकर अपनेबेटिकट यात्रा करने के संदर्भ में कहते हैं-एक विद्या मुझे और  गई थीबिना टिकट सफर करनाजबलपुर से इटारसीटिमरनीखंडवाइंदौरदेवास बार-बार चक्कर लगाने पड़ते पैसे थे नहीं, मैं बिना टिकट बेखटकेगाड़ी में बैठ जाता तरकीबें बचने की बहुत  गई थीं पकड़ा जाता तोअच्छी अंग्रेजी में अपनी मुसीबत का बखान करता अंग्रेजी के माध्यम सेमुसीबत बाबुओं को प्रभावित कर देती और वे कहते-लेट्स हेल्प दि पुअरबॉय10 

 

परसाई के व्यंग्य का गुरुत्व और सरोकारी संसार-

 

हर विधा और साहित्यकार का अपना गुरुत्व है  जहाँ से कुछ सीख मिलेजहाँ ज्ञान और चेतना संप्रेषित हो और पाठक को झकझोर दे तो कृतिस्वतः ही सफल हो जाती है। परसाई कहते हैं साहित्य व्यक्तिगत औरसामाजिक जीवन की आलोचना होता हैऔर जीवन की आलोचना केलिए उन्होंने सर्वोत्तम तरीका व्यंग्य को ही समझाऔर चूँकि वोप्रभावशाली होता है इसीलिए परसाई व्यंग्य को चुनते है। अपनेराजनीतिक व्यंग्यों में परसाई  एक सजग और प्रवंचना से पीड़ित नागरिककी भूमिका में दिखाई देते हैं  जो भ्रष्टाचार की बात तो सत्यनारायण कीकथा की तरह सुनता रहता है; परन्तु उससे बचने के लिए अपने गले मेंसदाचार का ताबीज़ पहन लेता है  सबको सम्मति दे भगवान कहता हुआऔर लोग भ्रष्ट हैं यह कहने का तर्क ख़ारिज करते हुए भ्रष्टाचार कीनैतिकता के पक्ष में ही मत रखत है  प्रसंगवश परसाई की सदाचारका ताबीज जो कि मूलतः कहानी के रूप में है, आर्थिक सुरक्षा के अभावमें आमजन के भ्रष्टाचार की ओर बढते कदमों  की ओर संकेत करती है। परसाई इस कहानी और अपने अन्य व्यंग्यों में यह संकेत करते हैं किव्यवस्था में परिवर्तन और भ्रष्टाचार का  खात्मा किए बग़ैर  और कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा दिए बिना,कोरे भाषणोंसर्कुलरोंउपदेशोंसदाचार समितियों के गठन और निगरानी आयोग के द्वारा कोई भी कर्मचारी सदाचारी नहीं होगा। परसाई के व्यंग्य बुर्जुआ समाज में व्याप्तमूल्यगत संक्रमणविक्रय  और स्खलन की स्थिति में नैतिक और सार्थकहस्तक्षेप करते हैं।

 

परसाई के जैसे उनके दिन फिरे’, (1963) संग्रह में उन्नीस कथाएँ संगृहीतहैं। इनके विषय में वीन्द्र कालिया लिखते हैं कि-ये मात्र हास्य-कहानियाँनहीं हैं, यों हँसीं इन्हे पढ़ते-पढ़ते अवश्य  जाएगी, पर पीछे जो मन मेंबचेगा, वह गुदगुदी नहीं, चुभन होगी। मनोरंजन प्रासंगिक नहीं है, वहलेखन का उद्देश्य नहीं है ; वरन् उद्देश्य है- युग का, समाजका, उसकी बहुविध विसंगतियों, अंतर्विरोधों, विकृतियों और मिथ्याचारोंका उद्घाटन। परसाई जी की इन कहानियों में हँसी से बढ़कर जीवन कीतीखी आलोचना है।11इन कहानियों की कथावस्तु और शैलीलोक कथाशैली में प्रारंभ होती है  इनके कथानक, योग्य राजा के गुणों (जैसे उनके दिन फिरे), भारतीय भाषाओं में हो रहे शोध कार्यों जिनका उपजीव्यअनुमान है (इति श्री रिसर्चाय), भेड़ें और भेड़ियों के प्रतीकों के माध्यम से लोकतंत्री  व्यवस्था में सुरक्षा और अधिकार की आश्वस्ति औरअकर्मण्यवादी निष्क्रियता तथा भेडियों और उनकी जयकार करने वालेसियारों में सत्ता-परिवर्तन का भय (भेड़ें और भेड़िया), व्यवस्था को लीलतेभ्रष्टाचारी घुन (सुदामा के चावल), समर्पण और संपन्नता के बीच आकर्षण की चाहना ( मेनका का तपोभंग),किराए के मकान तंत्र औरसाधारण व्यक्ति की निरीह आर्थिक स्थिति (त्रिशंकु बेचारा), शिक्षणसंस्थानों की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल,( बैताल की छब्बीसवींकथा),हित साधने हेतु व्यक्तियों के साथ संबंधो का उपयोगितापरक दृष्टिकोण (बैताल की सत्ताईसवीं कथा)संन्यासी का राग-विराग(राग-विराग) , परोपकारी हातिम की क़िस्सेबाजी (वे सुख से नहीं रहे), भविष्य के दृश्य में  हमारे पूर्वजों की कल्पना (आमरण-अनशनजैसेविषयों पर आरुढ होकर रोचक अवसान तक पहुँचकर लोक कथाओं कीउस अंतिम पंक्ति के सूत्र वाक्य पर समाप्त होती है कि ,जैसा उनकेसाथ हुआ वैसा किसी ओर के साथ  हो, या कि जैसे उनके दिन फिरेसबके दिन फिरे’, आदि-इत्यादि 

 

पगडंडियों का ज़माना’, (1966में परसाई ने शिक्षा के क्षेत्र में सिफारिशों या कि प्रभाव से प्रवेश लेने की रणनीति, पेपर आउट औरपरीक्षा में नंबर बढ़वाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर धारधार व्यंग्य किया हैजोआज के परिवेश पर भी सटीक है लेखक ने मेहनत, नैतिकता और ईमानदारी के आम रास्ते पर चलने की प्रवृत्ति के कमज़ोर  पड़ने और सिफ़ारिश  नकल और बेईमानी के शॉर्टकट( पगडंडियों के प्रतिबढ़ते रुझान पर चिंता व्यक्त की है।  संग्रह के अन्य निबंधों में प्रजावादीसमाजवादी, चावल से हीरे तक , ‘बेचारा भला आदमीआँगन  में बैंगन तथा अन्न की मौत’, जैसे रोचक निबंध हैं  यहाँ पर भी लेखककी चिंता में भीड़ के तरे हैं,उसका मनोविज्ञान है;कि सबके साथ होनेमें विशिष्टता मारी जाती है (हमवे और भीड़) संग्रह के सभी निबंधचाहे वह प्राइवे कॉलेज का घोषणा-पत्र हो या ग्रीटिंग कार्ड और राशनकार्डसभी इसी इंगित और आज की वास्तविकता पर चलते हैं कि सभीएक हड़बड़ी और ज़ल्दी में हैंकिसी को अब सिद्धान्तोंमूल्यों और सदाचार में  रूचि नहीं रह गई है।

 

परसाई विषय वैविध्य के साथ-साथ शैलीगत नाविन्य के भी आग्रही रहें हैं।जाति और वर्ण व्यवस्था पर प्रहार करते हुए साथ ही व्यंग्य को हाशिए पररखे जाने के विधान को रेखांकित करते हुए वे सम्पादक के नाम पत्र केरूप में, ‘और अंत में(1968) संग्रह लिखते हैं। साहित्यिक पत्रिकाएँ ब्राह्मण होती हैंव्यंग्य शूद्र वर्ण का माना गया है। उसने कभी ब्राह्मण कोनहीं छुआ।12 परसाई का कहना है किऔर अंत में’, शीर्षक के तले उन्होंने ये पत्र संपादक को लिखे थेलेकिन इनमें मुख्यतः साहित्यिक और साधारणतः सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्रों की गतिविधियों पर व्यंग्य हैं ,विचारों का फैलाव हैइसीलिए वे आशान्वित हैं  कि यह संकलन पाठकों को सदाचारी बनानेसुधीजन का हाज़मा ठीक करने और उनके दिमागको तरावट देने में कारगर होगा। परसाई उन लेखकों में शामिल हैं, जिनकामन वर्तमान व्यवस्था फिर चाहे वह राजनीतिक हो या सामाजिक को लेकर विक्षुब्ध है   निबंधकार या व्यंग्यकार होने के नाते ही नहीं वरन् एकसामान्य नागरिक की हैसियत और ज़िम्मेदारी के तहत भी वे निरन्तर इसचिंता को रेखांकित करते रहे हैं  एक क्षण-साधकपारिश्रमिकाभिलाषीनव आंचलिक’, आदि संज्ञाओं से स्वयं कोनवाजते हुए वे साहित्यिक-सामाजिक उठा-पठक और तमाम तरह की ईर्ष्याओंहृदयगत सिकुड़नों पर तिलमिला देने वाले विचारअनेकानेक प्रसंगों का ब्यौरा देते हुए रखते हैं 

 

 

परसा के व्यंग्यों में  विवादास्पद मृत्यु की कामना करनासत्य साधकमण्डल का सदस्य बनना,   सहानुभूति के रंग में रंगना और मौका मिलते हीअपनी सहानुभूति में बहादुरी का रंग घोल देना जैसे विषयों  का प्रयोग,व्यष्टिगत और समष्टिगत वैचारिक आपात् काल के सूचक हैं। इसीलिएपरसाई शिकायत करते हैं। शिकायत मुझे भी है(1970), संकलन मेंशीर्षक व्यंग्य के साथ ही,वह जो आदमी है राम की लुगाई औरग़रीब की लुगाईएक और जन्म-दिनपरमात्मा का लोटाकरकमल हो गएचुनाव और सुशील लेखकग़ालिब की परसाईइनामऔर ईमान, जैसे विषयों को समाहित करते  दो दर्ज व्यंग्य हैं। उनकायह लेखन सोद्देश्य हैइनके पीछे लेखक का अध्यवसाय और सुलझी हुईजीवन-दृष्टि है और विसंगतियों के धुँधलके में जुगनु सरीखे अनगिन प्रश्नहैं। एक दीक्षान्त भाषण में वे मंत्री के भाषण से राजनेताओं की प्रकृतिऔर आचरणगत विद्रूपता को निर्ममता से प्रकट करते हैं। इन लेखों में एकप्रतिबद्ध लेखक का आत्म-संघर्ष हर शब्द में महसूस किया जा सकता है।जनता की  शुतुरमुर्गी सोच पर प्रहार करते हुए उन्होंने प्रेम-पत्र औरहेडमास्टर शीर्षक व्यंग्य में मनुष्य की शाश्वत पलायनवादी औरसुरक्षात्मक प्रवृत्ति की ओर इशारा किया है। इंसान बार-बार इस सोच काअनुसरण करता है कि हम अहिंसावादी-दयालु-मानवतावादी लोग हैं ; हमबुद्ध,महावीर और गांधी के देश के लोग हैंक्रांति को भूल जाते हैं  परसाईबुद्धिजीवियों और सुधारकों के इसी अन्तर्विरोध पर चोट करते हैं। प्रायःमनुष्य वही करता है जिसे करने के लिए उसे मना किया जाता है  आदमने सेब इसलिए खा लिया कि उसे खाने की मनाही थी। परसाई इसी बातपर कहते हैं कि अगर उसे साँप खाने के लिए मना किया गया होता तो वहसाँप भी खा लेता। इस संकलन के निबंध कहन और शिल्प की दृष्टि सेसादा हैंपरन्तु हर निबंध आज की जटिल परिस्थिति चाहे वह कोरोना काल की समस्याएँ होंबुलडोजर मानसिकता हो; को समझने की एक अन्तर्दृष्टि प्रदान करता है।

 

वैष्णव की फिसलन(1976), संग्रह में परसाई अकाल-उत्सवतीसरेदर्ज़े के श्रद्धेयशव-यात्रा का तौलियाएक अशुद्ध बेवकूफराजनीति का बँटवाराऔर  शर्म की बात पर ताली पीटना जैसे गंभीरऔर विचारणीय व्यंग्य लिखते हैं ; परन्तु वे बतौर लेखक इन लेखों में एकबुद्धिजीवी की तरह सोचते नज़र आते हैं। दूसरी ओर वैष्णव कीफिसलनचूहा और मैंधोबन को नहीं दीन्हीं चदरिया,दो नाक वालेलोग  और शव-यात्रा का तौलिया आदि व्यंग्यों में जीवन के मनोविज्ञानकी टोह लेते और आम आदमी की दैननन्दिन आदतों की परख करते जानपड़ते हैं। समाज से संलग्न लेखकीय दायित्व निभाते हुए वे संरक्षण औरअसहमति पर बात करते हैं। उन्होंने लिखा है कि इस संग्रह में कुरचनाएँ हैं जिन्हें पढ़कर पाठक को लगेगा कि लेखक अधिक उग्र हो रहा है;शायद अतिवादी हो रहा है-सोचने में। इस संग्रह की कहानीअकाल-उत्सव पढ़कर कई लोगों ने मुझसे कहा कि संसदीय लोकतंत्रपर से आपका विश्वास उठ रहा हैआप सोचते हैं शायद कि संसदीयलोकतंत्र से न्यायपूर्णसमतावादी समाज की स्थापना नहीं होगीतभीआप उस कहानी में भूखे लोगों को संसद भवन के पत्थर उखाड़करखिलवाते हैं। वाब में अभी नहीं दूँगा। इतिहास एक हद तक समय देताहै। मेरा ़याल है हमें तीन सालों से ज्यादा समय नहीं है।13 आमजीवन की सार्थकता और स्वार्थपरता पर तंज कसते हुए वे लिखते हैं किसमाज ख़ुश इसलिए है कि साधारण आदमी नौकरी , बीवी और बच्चों मेंजीवन की सार्थकता ढूँढ लेते हैं। ऐसे सामाजिक  राग-द्वेष से पीड़ित होतेहैं विशिष्टता के रोग से समाज में यश की कामना से परन्तु मुसीबतवहाँ खड़ी होती हैजो विशिष्ट हुए बिना जी नहीं सकता।  शव-यात्रा कातौलिया’, व्यंग्य इसी यश की सार्थकता पर जीने के लिए मौत-मट्टी कर्ममें भी सकारात्मक खोज स्वयं को सार्थक सिद्ध करने वालेमौत प्रेमीव्यक्ति की जीवन गाथा है  जीवन से ऐसा द्वेष और मृत्यु से ऐसा प्रेमक्या कहा जाए ? मनुष्य के भीतर रहस्य की कई परतें होती हैं। कहाँ तककोई परतें खोलेगा?”14 कबीर अपने सरोकारों और विचारों से एककालजयी लकीर खींचते हैं और वह कालजयी इस परिप्रेक्ष्य में हो जातहै कि उस पर नयो-नयो लागत ज्यों-ज्यों निहारिए की ही तर्ज़ परप्रासंगिकता का रंग चढ़ता जाता है। वे खरे हैं पर अपने खरेपन मेंस्वाभाविक हैं और परसाई भी अपनी इसी भंगिमा में कबीर की परम्परा में खड़े नज़र आते हैं। संग्रह के ही कबीर समारोह क्यों नहीं’, लेख में परसाईमध्ययुगीन कवियों की सामाजिक चेतना की बात और वर्तमान परिवेश कीमनोवृत्ति की तुलना  करते हैं। कबीर ने जीवन को आर-पार देखा था।समाज व्यवस्था के पाखंड और अंतर्विरोधों को समझा थापाखंड कोसमझा था और तिलमिला देने वाली चोट की थी। वह हिंदूमुस्लिमब्राह्मणशुद्र के भेद का शत्रु था। मुझे आश्चर्य है कि कबीर को ज़िंदा कैसेरहने दिया गयाचार -पाँच सौ साल पहले किसी की गर्दन उतार लेनाआसान काम था। मुझे लगता है कबीर अपने ज़माने का बड़ा गुंडा भी रहाहोगा और उसके हज़ारों लड़ाकू चेले उसकी रक्षा करते होंगे। वह केवल कबीर था जो आज भी मॉडर्न है और भारतीय समाज का सच्चा प्रतिनिधि कवि है।15 कहाँ है भारत भाग्य विधाता’, में परसाई जी लोकतंत्र औरराजनैतिक तंत्र के फ़ासले और तासीर पर चुटकी लेते हुए लिखते हैं, “ हुआ यह है कि लोकतंत्र के रास्ते पर आम आदमी तो आगे बढ़ गयाक्योंकि उसका ध्यान चलने पर ही है मगर नेता पीछे रह गए। वे एक-दूसरेको लत्ती मारकर गिराते हैं फिर उठते हैं हाथ-पाँव की चोट सहलाते हैं एक दूसरे पर थूकते हैं फिर लात मार गिरते -गिराते हैं धूल चाटते हैं-गोया वहीं लड़ते -झगड़ते भाड़ झोंक रहें हैं और जनता आगे निकल गई है वे जहाँ एक ओर तुलसीदास चंदन घिसै सरीखे व्यंग्य लिखकर बुद्धिजीवियों का परिचय अपनी क्लासिक परंपरा  से करवाते हैं वहीं भेड़तंत्र औऱ झुंड तंत्र की बात करके आधुनिक आश्रित संस्कृति की ओरइशारा करते हैं   वे लिखते हैंमेरी एक नयी मुसीबत पैदा हो गई है।जब मैं ऐसी बात करता हूँ जिस पर शर्म आनी चाहिएतब उस पर लोगहँसकर ताली पीटने लगते हैं 16

 

 

 

हर व्यक्ति हेय को दूसरों पर लाद देता है और श्रेय खुद ओढ़े रखता है दूसरों पर लदे रहने के इस सुभीते पर परसाई का कहना है किशरीर जबतक दूसरों पर लदा हैतब तक मुटाता है। जब अपने ही ऊपर चढ़ जाताहैतब दुबलाने लगता है। जिन्हें मोटे रहना हैवे दूसरों पर लदे रहने का सुभीता कर लेते हैंनेता जनता पर लदा हैसाधू भक्तों परआचार्य महत्त्वाकांक्षी छात्रों परऔर बड़ा साहब जूनियरों पर  सामाजिक विसंगतियों का जड़ यही अहंवाद हैकोरा स्वार्थ है। जनता के सामने यों अनेक संकट हैं पर सबसे बड़ा संकट आस्था का संकट है परसाईआवारा भीड़ के ख़तरे बताते हुए लिखते हैंदिशाहीनबेकारहताश,नकारवादीविध्वंसवादी बेकार युवकों की यह भीड़ तरनाक होती है।इसका उपयोग  महत्त्वाकांक्षी तरनाक विचारधारा वाले व्यक्ति औरसमूह कर सकते हैं।  इस भीड़ का उपयोग नेपोलियनहिटलर औरमुसोलिनी ने किया था। यह भीड़ धार्मिक उन्मादियों के पीछे चलने लगतीहै। यह भीड़ किसी भी  ऐसे संगठन के साथ हो सकती है जो उनमें उन्मादऔर तनाव पैदा कर दे। फिर इसी भीड़ से विध्वंसक काम कराए जा सकतेहैं। यह भीड़ फासिस्टों का हथियार बन सकती है। हमारे देश में यह भीड़बढ़ रही है। इसका उपयोग भी हो रहा है। आगे इस भीड़ का उपयोग सारेराष्ट्रीय और मानव मूल्यों के विनाश के लिएलोकतंत्र के नाश के लिएकरवाया जा सकता है। (आवारा भीड़ के ख़तरे, व्यंग्य  से उद्धृतइस व्यंग्य की ही बानगी लें तो युवा ऊर्जा एवं उत्साह को कभी भी भ्रमित किया जा सकता है। युवाओं की ज़िद और अहं ब्रह्मस्मि समझने की मानसिकताभी शाश्वत रही है। और पीढ़ियों के अंतराल को देखें तो प्रतिवाद करने कीहिम्मत भी अधिक बढ़ी हुई ही नज़र आती है। वे सिद्धान्तों की व्यर्थता कीबात करते हैं, और उस व्यर्थता में आदर्शवाद और यथार्थवाद के बीच कीबारीकियों को भी समझाते हैं।

 

परसाई जी से एक बार उनके हास्य-व्यंग्य पर छपे एक सधे हुए और तनिक कठोर लेख पर किसी ने लिखा किऐसा मालूम होता है कि आप हँसने के खिलाफ़ हैं। आदमी के हासपरिहास से आपको क्यों एतराज हैइसका वाब देते हुए वे लिखते हैं किमुझे कैफिय यह देनी है कि मैं व्यंग्य इसीलिए लिखता रहा हूँ, कि स्वस्थ स्थितियाँ बनेंकि हर आदमी हँसता हुआ दिखे। कोई मनहूसचिंतित या रोनी सूरत का नहीं हो।हँसना बहुत अच्छी बात है। प्राणियों में मनुष्य ही ऐसा है जिसे हँसने कीक्षमता प्रकृति ने दी है।...हँसना सबसे प्रभावी मानवीकरण करता है।”(वनमानुष नहीं हँसता व्यंग्य से) परसाई निर्मल हास की बात करते हैं।वनमानुष और लकड़बग्घे के हास से परे वे निर्मम परिस्थिगत विसंगतियोंपर हँसने की बात कहते हैं। और यहाँ पर वे शमशेर से सहमत होते नज़रआते हैं कि -

दुनिया में हैं एक से एक काबिल शमशेर

है काम ये शायर का नहीं दिल शमशेर

हँसते-हँसते उठाना  उम्र का बोझ

कहना आसान करना मुश्किल शमशेर 

 

परसाई का मानना है कि कसमसाना और विशेषकर समाज काकसमसाना प्रगति का लक्षण हैपरिवर्तन का लक्षण है। जो समाज कसमसाता नहीं वह जड़ रह जाता है। इस कसमसाहट के कारण इक्का-दुक्का घटनाएँ होती हैं। ये प्रतीक हैं-व्यापक परिवर्तन और विकासकी इच्छा की  ये घटनाएँ अच्छी भी होती हैं और दुखदायी भी।(हरिजन,मन्दिर,अग्निवेश – व्यंग्य से)

राजनीति एक शाश्वत दम्भ का परचम लेकर चलती है और मनुष्यमनुष्य को सशंकित दृष्टि से देखने का आदी हो गया है। इन सब परिस्थियों मेंदेश की सामाजिकी कस तरह टूटकर अश्रद्धेय हो जाती है; विकलांग श्रद्धा का दौर(1981),व्यंग्य इन्हीं स्थितियों और चुनौतियों पर एक चुहल के साथ  चिंता ज़ाहिर करता है  साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त यहकृति और इसका प्रत्येक व्यंग्य अपनी सहजता और पैनेपन में अनूठा है।यह संग्रह लिखा ज़रूर 1975-1979 तक की अवधि में लिखी रचनाओं काहै; पर ये रचनाएँ समय के साथ चलती हुई सी प्रतीत होती है परसाईका लिखा  दौर आज भी जस का तस है वर्तमान समाज पराकाष्ठा केदर्ज़े तक असहिष्णु हो गया है। इस दौर में चरित्रहनन भी बहुत हुआ।वास्तव में यह दौर राजनीति गिरावट का था। इतना झूठरेब,छलपहले कभी नहीं देखा। दग़ाबाजी संस्कृति हो गयी थी। दो मुँहापन नीति।बहुत बड़े-बड़े व्यक्तित्व बौने हो गए। श्रद्धा सब कहीं से टूट गयी।आत्म-पवित्रता के दंभ के इस राजनीतिक दौर में देश के सामाजिक जीवनमें सबकुछ टूट-सा गया  भ्रष्ट राजनीतिक संस्कृति ने अपना असर सबकहीं डाला। किसी का किसी पर विश्वास नहीं रह गया था व्यक्ति पर संस्था पर। कार्यपालिकाविधायिका और न्यायपालिका का नंगापनप्रकट हो गया। श्रद्धा कहीं नहीं रह गई। यह विकलांग श्रद्धा का दौर था। 17 या कि...है ? इन लेखों में जो निबंध के रूपबंध में किस्सागोई की रवानगी से आप्लावित हैं, में व्यक्ति के अव्यक्ति हो जाने की इच्छा हैबेईमानी के सौन्दर्यशास्त्र पर चर्चा है और पवित्रता की निर्दोष व्याख्या है।़ौरतलब है कि पवित्रता का दौरा हर दौर के व्यक्ति को पड़ता रहता हैजैसे कि यह मनुष्यता का शाश्वत पैमाना हो  पवित्रता ऐसी कायर चीज़है कि सबसे डरती है और सबसे अपनी रक्षा के लिए सचेत रहती है। अपनेपवित्र होने का अहसास आदमी को ऐसा  मदमाता बनाता है कि वह उठेहुए सांड की तरह लोगों को सींग मारता हैठेले उलटाता हैबच्चों कोरगेदता है।  पवित्रता की भावना से भरा लेखक उस मोर जैसा होता हैजिसके पाँव में घुँघरू बाँध दिए गए हों। वह इत्र की ऐसी शीशी है जो गंदीनाली के किनारे की दुकान पर रखी है यह इत्र गंदगी के डर से शीशी मेंही बंद रहता है।18 ये निबंध मौज़ूदा दौर के अभिव्यक्ति के ख़तरों की ओरभी इशारा करते है परसाई एक सजग चिंतक की तरह परिस्थितियोंफिर चाहे वे राजनीतिक हो या सामाजिक, बेलाग टिप्पणी करते हैंक्यायह सहनशीलता आज के दौर में संभव है। निसंदेह नहींइसीलिए परसाईके लेख यह चिंतन करने की दृष्टि देते हैं कि यह बदलाव , असहिष्णुताऔर असहमतियों का धुर विरोध कब और कैसे विकसित हुआजिसनेसमूचे राष्ट्र को ही अपने ज़द में ले लिया है।

 

आज़ादी के बाद के भारत और उसकी समस्याओं को परसाई ने अपनेव्यंग्य संग्रहों में याथातथ्य ज़ाहिर किया है। ‘काग भगोड़ा (1983), संग्रहके प्रारम्भिक परिचय में लिखा गया है कि, परसाईं एक ख़तरनाक लेखक हैंख़तरनाक इस अर्थ में कि उन्हें पढ़कर हम ठीक वैसे ही नहीं रह जातेजैसे उनको पढ़ने के लिए होते हैं। दरअसल वे  हमारेराजनीतिक-सांस्कृतिक जीवन के यथार्थ के इतिहासकार हैं। स्वतंत्रता केबाद के मानवीय-भारतीय जीवन मूल्यों के विघटन का इतिहास जब भीलिखा जाएगा तो परसाई का साहित्य निसंदेह संदर्भसामग्री का कामकरेगा। दुर्भाग्य यह है कि उनकी इंगित की गई विसंगतियाँ आज भी जसकी तस है परसाई ठीक-ठीक जानते हैं कि सामयिक जीवन कीव्याख्याउसका विश्लेषण-भर्त्सना-मूल्यांकन  एवं विडंबना के लिए व्यंग्यसे बड़ा कारगर हथियार और दूसरा नहीं हो सकताइसीलिए उन्होंने अपनेलिए व्यंग्य की विधा चुनी 

 

तुलसीदास चंदन घिसैं (1986), संकलन में तुलसीदास चंदन घिसैंऔर सुनो भई साधौखंडों में 31 व्यंग्य हैं। इन लेखों में वे अकेलेपन औरनिर्वासनरामराज्यसंस्कृति की रक्षामूल्यों के उलटफेर  और लोकतंत्रकी सहेजन जैसे विषयों पर तुलसी के ब्याज से बात करते हैं। संकलन में तुलसी और रामराज्य प्रकारान्तर से हर लेख में मौज़ूद है। तुलसी यहाँभारत भ्रमण पर हैं और सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों औररामराज्य का तुलनात्मक अध्ययन कर रहें हैं। चित्रकूट वह जगह हैं जहाँ राजनीतिक दुर्गति के दिन गुजारे जाते हैं  राम ने वनवास के कुछ दिनयहाँ गुज़ारे थे। अब्दुर्रहीम खानखाना ने भी अपने राजनैतिक दुर्दिन यहाँगुजारे थे- ‘चित्रकूट में बसि रहे रहिमन अवध नरेशजा पर विपदा पड़त हैसो आवत यहि देश 19 इस प्रसंग के ब्याज से परसाई  तात्कालिकराजनीतिक गतिविधियों और उनके सरोकारों का उल्लेख करते हैं। इनलेखों में विचारों की आड़ में समाजवाद-साम्यवाद और राष्ट्रवाद पर व्यंग्यकसा गया है तो तुलसी और उनके मानस में व्यक्त विचारों का भी सजगपाठ प्रस्तुत किया गया है।तुलसी की सामन्तवादी दृष्टि,  जय संबंधी प्रश्नस्त्री विरोधी और वर्णवादी सोच सरीखे आक्षेपों पर परसाई ने तुलसी से कहलवाया है किभाई हर कवि कुछ हद तक अपने युग के विश्वासों से बँधा होता है। फिर वह क्षमता के अनुसार नवीन चिंतन भी करता है।तुम्हारी शिकायत ठीक हैपर मेरी भी मजबूरी थी। सामंतवाद से दूसरीव्यवस्था की कल्पना भी मेरे समय में संभव  नहीं थी तो मैंने एक आदर्शमर्यादावानप्रजापालक राजाराम की कल्पना की। पर तुम मेरे दूसरेविचारों को भी तो देखो।  किसी संदर्भ में मैंने भाग्यवाद का उल्लेख कियाहै तो कहीं यह भी तो लिखा हैकर्म प्रधान विश्व करि राखा। जो जस करहिं सो तस फल चाखा   ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में किसी बात कोनहीं समझेंगे तो सब लत हो जाएगा।20

 

परसाई एक विचारक की भूमिका में सर्वत्र नज़र आते हैं  वे व्यवहार और सिद्धांत के माध्यम से तर्क और हास्य के सुगठित ताने-बाने में व्यंग्य को लेकर उपस्थित होते हैं  कमला प्रसाद जी की यह टीप लेख के सार कोप्रस्तुत करती हैं कि,हरिशंकर परसाई समाज की पटरी से उतरती गाड़ीको सीधे रास्ते में लाने का प्रयत्न करते हैं  भ्रम और शक्तिशाली माया-जाल पर तीखे प्रहार करने का साहस परसाई के लेखन में निरन्तरमौज़ूद है  अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिकराजनीतिक और सामाजिक संदर्भों की पहचान के भरोसे परसाई के निबंधों में लोकव्याप्ति का गुण पाया जाता है  ख़ूबी यह है कि वस्तु और भाषा की सार्थक एकता के लिएपरसाई बेमिसाल हैं 21