बात यहीं कहीं की है
एक वर्ग वाचाल था
और दूसरा मौन
एक चुप आँखों से
बहुत बोलता था
दूसरा बोलती आँखों से
सब सहता था
एक की पीठ पर
कुछ चुप्पे कायर शब्द आवाज़ पाते थे
जो चेहरे से घबराते थे
वह उस चुभन को सहेज कर
भीतर की
लौ जलाता, मुस्कुराता, डग भरता
एक वर्ग यूँ कर रहा था
अपनी चौपाल में
किसी अस्तित्व की क्रमिक हत्या
और दूसरा
अपने वज़ूद को
तमाम चोटों के बावज़ूद
निखार रहा था
-विमलेश शर्मा
एक वर्ग वाचाल था
और दूसरा मौन
एक चुप आँखों से
बहुत बोलता था
दूसरा बोलती आँखों से
सब सहता था
एक की पीठ पर
कुछ चुप्पे कायर शब्द आवाज़ पाते थे
जो चेहरे से घबराते थे
वह उस चुभन को सहेज कर
भीतर की
लौ जलाता, मुस्कुराता, डग भरता
एक वर्ग यूँ कर रहा था
अपनी चौपाल में
किसी अस्तित्व की क्रमिक हत्या
और दूसरा
अपने वज़ूद को
तमाम चोटों के बावज़ूद
निखार रहा था
-विमलेश शर्मा
No comments:
Post a Comment