कोई मसीहा उठता है आधी रात
अनगिनत बिखरे सपनों को रफू करने
खाली जेबों को सिक्कों की खनक देने
और उन आँखों में चमक का ईंधन भरने
जो काल के भाल पर
चमकीली इबारत लिखने की तैयारी में है
अनुभव की उसकी गठरी में
अनगिन खनकती सीखें हैं
कई तोहफ़ों में घुली सहेजन है
और वहीं डर को शिकस्त देती
गुदगुदाती हथेली की आहट है
भावनाओं का वासंती कपास लिए
कोई मीलों का सफर तय करता है
भोर-अलगनी पर
ख़ुशियों की बत्तीसी सजाने
यों भी भला कोई
ओस के मोती चुना करता है ?
चाँदी की ढाढ़ी वाले तारों में
वो सूरज की आँच छिपाता है
तकिये की ओट में रखी फरमाइशें उगा
सीने में मुस्कुराहटें सजाता है
रात के अंतिम पहर की टिक-टिक में
वो टकटकी लगाए रहता है
सर्द रात में गालों को ललाई देते-देते
और बेवज़ह ही
कहीं लौटने का बहाना लेकर
कोई.... चुप से यों
‘मैरी क्रिसमस’ कह सो जाता है
सुनो! चेहरों पर आशवस्तियाँ
और योंही कभी दरवाज़े पर कुछ ख़ुशियाँ टँगी मिले
तो उस कीमियाग़र को ज़रूर खोजना
जो दर्द को मुस्कान में बदलने का हुनर जानता है!
विमलेश शर्मा
तसवीर गूगल से साभार
#Merry_Christmas
अनगिनत बिखरे सपनों को रफू करने
खाली जेबों को सिक्कों की खनक देने
और उन आँखों में चमक का ईंधन भरने
जो काल के भाल पर
चमकीली इबारत लिखने की तैयारी में है
अनुभव की उसकी गठरी में
अनगिन खनकती सीखें हैं
कई तोहफ़ों में घुली सहेजन है
और वहीं डर को शिकस्त देती
गुदगुदाती हथेली की आहट है
भावनाओं का वासंती कपास लिए
कोई मीलों का सफर तय करता है
भोर-अलगनी पर
ख़ुशियों की बत्तीसी सजाने
यों भी भला कोई
ओस के मोती चुना करता है ?
चाँदी की ढाढ़ी वाले तारों में
वो सूरज की आँच छिपाता है
तकिये की ओट में रखी फरमाइशें उगा
सीने में मुस्कुराहटें सजाता है
रात के अंतिम पहर की टिक-टिक में
वो टकटकी लगाए रहता है
सर्द रात में गालों को ललाई देते-देते
और बेवज़ह ही
कहीं लौटने का बहाना लेकर
कोई.... चुप से यों
‘मैरी क्रिसमस’ कह सो जाता है
सुनो! चेहरों पर आशवस्तियाँ
और योंही कभी दरवाज़े पर कुछ ख़ुशियाँ टँगी मिले
तो उस कीमियाग़र को ज़रूर खोजना
जो दर्द को मुस्कान में बदलने का हुनर जानता है!
विमलेश शर्मा
तसवीर गूगल से साभार
#Merry_Christmas
No comments:
Post a Comment